Nye Saal Ki Shayari 2024 | नए साल की शायरी 2024
इस नए साल कही आप अपनों को नए साल की मुबारक बाद देना ना भूल जाएं, अगर आपको अपनों को इस नये साल पर मुबारक कहना है तो आप हमारी इस पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं , इसमें आपको बहुत से ऐसे मैसेज मिल जाएँगे इन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार वालो को भेज कर उन्हें इस नये साल 2024 की बधाई दे सकते हैं। तो आइये मिल कर अपनों को कहते हैं नया साल मुबारक हो 2024 ! (Happy New Year Wishes for 2024)
पुराना साल गया ओर नया साल भी आ गया वक़्त इतनी तेजी से बीत रहा है कि मिलने का मौका ही नही मिल पाता है इसीलिए लोग सोशल मीडिया का प्रयोग कर अपनों को याद कर लेते हैं और उन्हें बधाई देते हैं। यहाँ आपको बहुत से सन्देश मिल जाएगे जिन्हें आप Facebook, Instagram आदि पर भी Share कर सकते हैं।
नए साल की शायरी 2024
1.गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल
2.पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर, बीती यादें सोच कर उदास न हो, करो खुशियों के साथ नए साल को मंज़ूर
3.आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!
4.हर साल आता है हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2024 की मँगल कामनाएँ.
5.भुलाकर सारे दुःख भरे पल;
दिल में बसा लो आने वाले कल को;
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल;
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।
नव वर्ष की शुभ कामनायें!
New Year Shayari 2024
6.हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर…
7.मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
8.सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2023 को हम सब करें वेलकम।
हैप्पी न्यू इयर
9.अधूरा है तुम बिन ये महकता गुलाब,
अधूरे है तुम बिन दिल के ये जज़्बात।
ज़रा कुछ पल ठहरों तो समझाऊँ,
अधूरे हैं तुम बिन मेरे दिन और रात।
10.जिसे पाया ना जा सके वह जवाब हो तुम हो तुम
मेरी रातों का हसीन ख्वाब हो तुम..
2024 Nye Saal Ki Shayari
11.लक्स जैसी खुशबू डब में नहीं,
तुम्हारे जैसी सहेली जग में नहीं !
12.संडे का दिन था कर रही थी प्रेस,
सहेली तेरी याद आई तो जल गए ड्रेस !
13.काली साड़ी में कढ़ाई नहीं होती,
सहेली तेरी याद में पढ़ाई नहीं होती !
14. चम्मच, चम्मच में जीरा,
मेरी सहेली लाखों में हीरा !
15.आंगन की तुलसी तोड़ी नहीं जाती
बचपन की सहेली छोड़ी नहीं जाती
New Year Shayari Image
16.चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात,
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की
बारात, मुबारक हो आपको नव वर्ष.
हैप्पी न्यू ईयर 2023.
17.हर साल आता है,हर साल जाता है,
इस नए साल में,आपको वो सब
मिले जो आपका दिल चाहता है,
नया साल मुबारक.
18.फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए
पहला दिन हैं नये साल का
आनन्द लीजिए.
19.भुलाकर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ कल का चाहे जो भी हो पल
क्युकी आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल
20.इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का
बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना
21.हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नए साल में, आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है, नया साल 2023 मुबारक
22.सुनहरी धुप बरसात के बाद थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद उसी तरह हो मुबारक आपको 2023, 2022 के बाद, विश यू अ हैप्पी न्यू इयर
23.इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का
बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना
24.आँखों ही आँखों में इस कदर खो गए,
होठों पर जो अल्फाज़ थे वो कही गुम हो गए, आलम यह है,
देखते ही देखते ज़िन्दगी के सालों में एक और साल कम हो गए