Bewfa Shayari :बेवफा शायरी दिल टूटने वाली\दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

Bewafa Shayari in Hindi : प्यार करने वालों को जिन्दगी में कभी ना कभी बेवफाई मिली है। बेवफाई मिलने के कई कारण हो सकते है, लेकिन बेवफाई से जो दिल पर चोट लगती है, उसका अंदाजा बही लगा सकता है, जिसके दिल पर बेवफाई की चोट लगी हो,\आज हम इस पोस्ट में बेवफा शायरी लाये हैं । बेवफा वह है जो प्यार में वफादारी नहीं निभाते एक बेवफा का दिल दुसरे दिल की गहराई को नहीं समझता उसे अपने आशिक के दर्द का कोई एहसास नहीं होता । इसी लिए हम इस पोस्ट को उन बेवफा लोगो को खास यह Bewafa Shayari in Hindi लाये हैं जो किसी का दर्द नही समझते जो प्यार करके छोड़ कर चले जाते हैं किसी का दर्द नही समझते उन लोगो जरुर यह शायरी शेयर करें ।

 

जब वफा का इल्ज़ाम लगाया था मैंने,
तुम्हारी बेवफाई का ग़म सह लिया था मैंने।
दिल था तुम्हारे लिए हमेशा वफादार,
मगर तुमने बेवफाई का फैसला कर लिया था।

जो तुमने मोहब्बत समझी, वह तो खेल था,
मेरे लिए तो वफादारी एक अहसास था।
बेवफा होने का इल्ज़ाम तुझे क्या दूं,
तू तो मेरे दिल के हर दर्द का ही कारण है।

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

तेरी मोहब्बत की वजह से दिल टूटा,
तेरी बेवफाई के बाद जीना सिखा।
तूने मेरी जिंदगी को बेवफाई से सजा दी,
अब तेरे बाद किसी पर भरोसा कैसा करूँ।

वफा की उम्मीद में कई रात रोया,
वक्त ने बेवफाई की सच्चाई दिखा दी।
दिल की गहराइयों में छुपी थी वफा तेरी,
तूने तो सिर्फ मेरे आईने को तोड़ा।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

तुम्हारी वफा की उम्मीद थी मेरे दिल में,
पर तुमने मुझे बेवफा बना दिया है।
दिल के दरिया में बह गयी है ख़ुशियाँ तेरी,
मगर तूने अधूरे सपने सजा दिए हैं।
तेरी यादों के साथ जी रहा हूँ अब भी,
पर तूने मेरे ख़्वाबों को तोड़ दिया है।

जब मिलते थे तो तेरे लिए दुआएं मांगी थी,
अब तुझसे मिलने के बाद ही रोज़ दुआएं मांगता हूँ।
तेरी बेवफाई ने दिल को तोड़ दिया,
पर अब मेरी आँखों से आंसू बहाने से मना कर दिया।

Bewfa Shayari Image

दिल की बातें कहते हैं तेरे लिए ,
पर तूने तो सिर्फ मेरे अल्फाज़ों को ग़ालिब कर दिया।
वफादारी का वादा तुझसे था,
पर तूने तो सिर्फ बेवफाई की अदा दिखा दीया।

जब मिलते थे तुमसे, थी सारी दुनिया भुलाई,
बस तुम्हारे नाम पर था मेरा वफा का आईना।
पर तुमने तोड़ दिया दिल का वादा,
हो गई तुम्हारी मोहब्बत मेरी यादों का फासला।

Bewfa Sad Shayari

दिल में सजी थी तेरी हर बात,
पर तूने मेरी जिंदगी कर दी खाक।
बेवफाई की इंतेहा हो गई है तूने,
मेरे दिल को तोड़ा, मेरी खुशियों को चुरा लिया।

जब भी तेरी याद आती है रातों में,
आंसू बहाती हूँ अकेली छतों में।
तेरी बेवफाई की गहराई देखती हूँ,
दर्द भरी शायरी की बूंदें छिड़ाती हूँ।

Bewfa Shayari Girlfriend

तूने बदल दी मेरी किस्मत की कहानी,
मेरे जीवन की गड़बड़ी की वजह बनी।
तेरी बेवफाई की खुशबू अब तक है मेरे जीवन में,
पर अब तो खुदा से दूआ मांगता हूँ,
तु हीं दूर जाने की वजह बने।

अलविदा कहने को दिल चाहता है,
पर शब्दों की आड़ में लबों पर जाता है दर्द।
इस ज़िंदगी के किनारे ये उम्मीद का जहाज,
हर रोज़ किसी ग़म की लहर में डूब जाता है।

Watch Bewfa Shayari Video Click Link

https://youtu.be/p3SgP6yMwjY

आपको इस ब्लॉग में BEWAFA SHAYARI कैसे लगी निचे कमेन्ट करके बताये, इसी प्रकार आपके लिए रोज़ नयी हिंदी शायरी पोस्ट को लेकर आते रहेगे, इसके आलावा भी अगर वेबसाइट या ब्लॉग से संबधित कोई सुझाव या सलाह है। तो दे सकते है हम उसमे जरुँर सुधार करने की कोशिश करेंगे!