15 August Desh Bhakti Geet | देश भक्ति गीत स्कूल में गाने के लिए
आज हम आपके लिए देशभक्ति गीतों (Bharat Desh Bhakti Geet in Hindi) की सूची लेकर आए हैं, जिन्हें सुनने के बाद आपकी आंखें नम हो जाएंगी। और ये देशभक्ति गीत आपके हर विचार के बारे में बात करेंगे जो कहता है कि आप भारतीय हैं और आपको इस बात पर गर्व है।
हिंदी सिनेमा जगत में शुरू से ही देशभक्ति पर फिल्में बनी हैं। इन फिल्मों के देशभक्ति गीत भी शानदार हैं। संगीत एक ऐसा माध्यम है जो श्रोता के लिए अन्य भावनाओं को पैदा करने की क्षमता रखता है। आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही गानों पर।
1.ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ऐ मेरे वतन के लोगों
तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर
वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो -२
जो लौट के घर न आये -२
ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
जब घायल हुआ हिमालय
खतरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लड़े वो
फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा
सो गये अमर बलिदानी
जो शहीद…
जब देश में थी दीवाली
वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में
वो झेल रहे थे गोली
थे धन्य जवान वो आपने
थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद…
कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई गुरखा कोई मदरासी
सरहद पर मरनेवाला
हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पवर्अत पर
वो खून था हिंदुस्तानी
जो शहीद…
थी खून से लथ-पथ काया
फिर भी बन्दूक उठाके
दस-दस को एक ने मारा
फिर गिर गये होश गँवा के
जब अन्त-समय आया तो
कह गये के अब मरते हैं
खुश रहना देश के प्यारों
अब हम तो सफ़र करते हैं
क्या लोग थे वो दीवाने
क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद…
तुम भूल न जाओ उनको
इस लिये कही ये कहानी
जो शहीद…
जय हिन्द… जय हिन्द की सेना -२
जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द
2.कर चले हम फ़िदा, जान-ओ-तन साथियों,
कर चले हम फ़िदा,
जान-ओ-तन साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों। -२
साँस थमती गई,
नब्ज़ जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम
को न रुकने दिया
कट गये सर हमारे तो
कुछ ग़म नहीं
सर हिमालय का
हमने न झुकने दिया
मरते मरते रहा
बाँकापन साथियों।
अब तुम्हारे …
ज़िंदा रहने के मौसम
बहुत हैं मगर
जान देने की रुत
रोज़ आती नहीं
हुस्न और इश्क़
दोनों को रुसवा करे
वो जवानी जो खूँ में
नहाती नहीं
बाँध लो अपने सर पर
कफ़न साथियों।
अब तुम्हारे …
राह क़ुर्बानियों की
न वीरान हो
तुम सजाते ही रहना
नये क़ाफ़िले
फ़तह का जश्न
इस जश्न के बाद है
ज़िंदगी मौत से
मिल रही है गले
आज धरती बनी है
दुल्हन साथियों।
अब तुम्हारे …
खींच दो अपने खूँ से
ज़मीं पर लकीर
इस तरफ़ आने पाये
न रावण कोई
तोड़ दो हाथ अगर
हाथ उठने लगे
छूने पाये न सीता का
दामन कोई
राम भी तुम तुम्हीं
लक्ष्मण साथियों।
अब तुम्हारे …
कर चले हम फ़िदा,
जान-ओ-तन साथियो,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।
3.भारत हमको जान से प्यारा है सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है..
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है
सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है
भारत माँ की रक्षा में जीवन कुर्बान है
उजड़े नहीं अपना चमन,
टूटे नहीं अपना वतन
गुमराह ना कर दे कोई,
बरबाद ना कर दे कोई
मंदिर यहाँ, मस्जिद वहाँ,
हिन्दू यहाँ, मुस्लिम यहाँ
मिलते रहें हम प्यार से, जागो
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है,
सबसे प्यारा देश हमारा है
जन्मभूमि है हमारी
शान से कहेंगे हम
सभी ही तो भाई-भाई
प्यार से रहेंगे हम
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
आसाम से गुजरात तक,
बंगाल से महाराष्ट्र तक
जाति कई, धुन एक है,
भाषा कई, सुर एक है
कश्मीर से मद्रास तक,
कह दो सभी हम एक हैं
आवाज़ दो हम एक हैं, जागो
4.जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने भारत ने मेरे भारत ने
जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने
भारत ने मेरे भारत ने
दुनिया को तब गिनती आयी
तारों की भाषा भारत ने
दुनिया को पहले सिखलायी
देता ना दशमलव भारत तो
यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था
धरती और चाँद की दूरी का
अंदाज़ा लगाना मुश्किल था
सभ्यता जहाँ पहले आयी
पहले जनमी है जहाँ पे कला
अपना भारत वो भारत है
जिसके पीछे संसार चला
संसार चला और आगे बढ़ा
यूँ आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया
भगवान करे ये और बढ़े
बढ़ता ही रहे और फूले-फले
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
मैं गीत वहाँ के गाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ
काले-गोरे का भेद नहीं
हर दिल से हमारा नाता है
कुछ और न आता हो हमको
हमें प्यार निभाना आता है
जिसे मान चुकी सारी दुनिया
मैं बात वो ही दोहराता हूँ
भारत का रहने…
जीते हो किसी ने देश तो क्या
हमने तो दिलों को जीता है
जहाँ राम अभी तक है नर में
नारी में अभी तक सीता है
इतने पावन हैं लोग जहाँ
मैं नित-नित शीश झुकाता हूँ
भारत का रहने…
इतनी ममता नदियों को भी
जहाँ माता कह के बुलाते है
इतना आदर इन्सान तो क्या
पत्थर भी पूजे जातें है
इस धरती पे मैंने जनम लिया
ये सोच के मैं इतराता हूँ
भारत का रहने…
5.मेरा रंग दे मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे…
मेरा रंग दे..
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे..
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
निकले हैं वीर जिया ले
यूँ अपना सीना ताने
हंस-हंस के जान लुटाने
आज़ाद सवेरा लाने
मर के कैसे जीते हैं, इस दुनिया को बतलाने
तेरे लाल चलें हैं माये, अब तेरी लाज बचाने
मर के कैसे जीते हैं, इस दुनिया को बतलाने
तेरे लाल चलें हैं माये, अब तेरी लाज बचाने
आज़ादी का शोला बन के खून रगों में डोला
मेरा रंग दे…
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे..
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
दिन आज तो बड़ा सुहाना
मौसम भी बड़ा सुनहरा
हम सर पे बाँध के आये
बलिदानों का ये सेहरा
बेताब हमारे दिल में इक मस्ती सी छायी है
ऐ देश अलविदा तुझको कहने की घडी आई है
महकेंगे तेरी फिज़ा में हम बन के हवा का झोंका
किस्मत वालों को मिलता ऐसे मरने का मौका
निकली है बरात सजा है इंक़लाब का डोला
मेरा रंग दे…
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे..
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे..