Gulab Wali Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों, आज आपको यहां गुलाब पर दिल छूने वाली शायरी मिलेगी। गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक माना जाता है और कई मौकों पर यह आपके काफी काम भी आ सकता है। जैसे किसी से अपने प्यार का इज़हार करने के लिए गुलाब का फूल आपके लिए एक अच्छे दोस्त का काम कर सकता है। परन्तु सिर्फ गुलाब देने से ही काम नहीं चलेगा, आप इसके साथ कुछ गुलाब पर शेर भी इस्तेमाल कर सकते है। तो पेश है गुलाब के फूल पर शायरी।
ज़िंदगी की राहों में तेरा साथ हो गुलाब सा,
खुशियों की बहार बनकर आये ज़िंदगी में ख्वाब सा।
दिल से चाहता हूँ तुझे ख़ुश रखना,
बना रहे हमेशा मेरी ज़िन्दगी का एक हिस्सा।
गुलाब से तेरी खुशबू छूने को जी चाहता हैं,
तेरी मुस्कान से रंगी हैं हर दिन ये दिल।
तू ही हैं मेरी जिंदगी की रौशनी,
मेरी ख्वाहिश हैं तेरे साथ हर वक़्त बिताना बस इतनी।
Best Gulab Shayari In Hindi
गुलाब की खुशबू साथ लाए हैं,
दिल की हर ख्वाहिश पूरी कराए।
इस शायरी के बाद एक ही ख्याल रहे,
हम दोनों मिलकर हमेशा मुस्काएं हैं।
गुलाबों की तरह खिलते हो तुम,
मेरे दिल को छू जाते हो तुम।
तुम्हारे साथ बिताने का है ख्वाब,
बस तुम्हारी ही राहों में चलते हैं हम ।
गुलाब की तरह खुशबू फैलाती हो तुम,
मेरे जीवन को खुशियों से भर जाती हो तुम।
जब भी आँखें बंद करता हूँ,
तुम्हारा चेहरा हर बार नजर आती हो तुम।
गुलाब शायरी हिंदी
गुलाब की तरह तेरी खूबसूरती खिलती है,
हर दिन मेरे दिल को बहुत बहुत भाती है।
तेरी हंसी की मिठास, तेरे प्यार की खुशबू,
तू मेरे दिल की रानी, बन जाती है
गुलाबों की तरह मेरे दिल में खिलते रहो,
हमेशा मेरी जिंदगी में बने रहो।
तुम्हारी हंसी की चमक जैसे सूरज की किरण,
मेरे अंदर हमेशा रोशनी बने की तरह बने रहो।
गुलाब की खुशबू और तुम्हारी मोहब्बत,
इकठ्ठा होकर मेरे दिल को बहुत भाती है।
इस प्यार भरे एहसास के साथ,
मेरी जिंदगी को तुम्हारे साथ बिताती है ।
Rose Lo0ve Shayari
गुलाब के पास अपना एक खास अंदाज़ होता है,
वैसे ही तू मेरे दिल के क़रीब होता है।
तेरे लिए दिल में सिर्फ़ एक ही बात समानी है,
तुम्हारी मोहब्बत से जीना और मर जानी है।
गुलाब की तरह खिलना हैं तुझे,
खुशबू बनकर बिखरना हैं तुझे,
दिल में बसाना हैं तेरे प्यार को,
तेरे साथ जीना हैं मुझे मेरे यार।
Gulab Love Shayari
जब से तुम्हें देखा है गुलाब की तरह,
मेरे दिल में खिल गई है खुशबू तुम्हारी।
प्यार की मिठास, मोहब्बत की रगी,
तुम हो मेरे दिल की एक खुबसूरत परी ।
गुलाब की मिठास, गुलाब की खुशबू,
तेरे प्यार की एक अदा हैं ये दोस्ती तेरी।
ज़िंदगी के हर मोड़ पर साथ रहे तू मेरे,
ये दुआ हैं मेरी रब से तू हमेशा साथ रहे |
Aur Shayariyo Ke LIye Link Ko Touch Kre
https://www.youtube.com/@ShayariTracks
gulab shayari | phool hai gulab ka shayari | shayari on gulab | gulab par shayari | गुलाब शायरी | gulab shayari in hindi | gulab ka phool | गुलाब शायरी हिंदी | gulab shayri | gulab pe shayari | गुलाब शायरी २ लाइन्स | फूल है गुलाब का शायरी | प्यार गुलाब फूल शायरी | gulab ki shayari | गुलाब का फूल शायरी फोटो डाउनलोड | गुलाब पर शायरी|फूल फोटो शायरी | गुलाब फूल वाली शायरी | gulab ka phool shayari | gulab quotes in hindi | gulab ke upar shayari | full hai gulab ka shayari