• Good Morning Shayari:दोस्तों इस पोस्ट मे आपको सबसे बेस्ट और नई गुड मॉर्निंग शायरी, गुड मॉर्निंग फोटो, गुड मॉर्निंग कोट्स, गुड मॉर्निंग Gif आदि आपको मिलेंगी | अगर आप अपने किसी खाश के पास सुबह की शुभकामनाये भेजना चाहते है तो इस पोस्ट की शायरियाँ शेयर कर सकते है ||

 

गुड मॉर्निंग शायरी

सुबह की धुप मे चाय की तलब हो
प्यारी सी मुस्कान और आँखों मे चमक हो
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको
आपकी सुबह बहुत हीं खूबसूरत हो

न गिला करेंगे न सिकवा करेंगे
प्यारे रब से बस यही दुवा करेंगे
आपको मिले खुशियाँ हजार
बस इस प्यारी सुबह मे यही कामना करेंगे

Good Morning Image Shayari

प्यारे सूरज को रौशनी मुबारक
प्यारे भौरों को फूल मुबारक
और मेरी तरफ से आपको
प्यारी सुहानी सुबह मुबारक

मेरी दिल की दुआ है आपके दिल के लिए
गम का साया आप पर ना आये
आप जिंदगी हस्ते हुए बिताये
इस प्यारे मौसम मे आपको सुबह की शुभकामनाये

Good Morning Quotes

ज़िन्दगी की हर सुबह चाहिए थोड़ा सा ख़ास हो,
एक मुस्कान जो चेहरे पर हो और दिल के पास हो।
रोशनी की किरणें जो चमके आँखों में ख़ुशियों के लिए,
और ख़ुदा की दुआ जो हर रोज़ साथ बनी रहे आपके लिए।

न चाँद की तमन्ना न तारों की ख्वाहिश
न हीं मुझे कोई बड़ा महल चाहिए
जिंदगी मे मिलो तुम
बस इतनी सी है फरमाइस

 

  • ❤ मैं आशा करता हूँ कि ये शायरी आपको
    पसंद आयी होंगी। ब्लॉग को पूरा पढ़ने
    के लिये आपका तहे दिल से धन्यवाद ❤

https://gyanmirror.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *